कोरोना वायरस से निजात को मुस्लिम बहुल्य इलाक़ों में छतों पर से दी गई अज़ान

देश इस वक़्त कोरोना वॉयरस के फैलाव से दहशत के साथ हर प्रकार की जतन कर रहा है।प्रधानमंत्री ने भी तीन दिवसीय लॉक डाऊन को २२ दिन और बढ़ा दिया है।शासन स्तर पर महामारी की रोक थाम को तमाम तरहा की बन्दिश लगाने के साथ सभी ऐहतेयाती क़दम उठाए जा रहे हैं।मंदिरों में जहाँ लोग प्रार्थना कर इस महामारी के खत्मे को अनूष्ठान और आहूतियाँ दे कर भगवान की शरण मे हैं वहीं मुस्लिम भी मस्जिदों में नमाज़ मे दूआ कर रहे हैं।आज रात दस बजे मुस्लिमों ने अपने घरों की छतों व बालकनी से अज़ान दी।करैली,रसुलपुर,अटाला,बैदन टोला,दरियाबाद,बहादुरगंज,समदाबाद,रानीमण्डी,दायरा शाह अजमल,बख्शी बाज़ार,बरनतला,
सब्ज़ी मण्डी,रौशनबाग़,समदाबाद,शाहगंज,मिन्हाजपुर,चकिया,अकबरपुर,बुड्ढा ताज़िया,चक आदि मोहल्लों में ठीक दस बजे एक साथ अल्लाह ओ अकबर की सदा गूंजी,लोगों ने छतों पर अज़ान देकर बारगाहे इलाही मे कोरोना वॉयरस से देशवासियों को महफूज़ रखने की दूआ की।

Facebook Comments