मंगरौरा/प्रतापगढ़। किसी बात को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच हुइ मार पीट पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बैठाया
चिलबिला पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना चिलबिला के निकट कापा मधुपुर ग्राम कि है जहां सारे लोग कोरोना के डर के साये मे जी रहे हैं वही ये लोग उत्पात मचये हुए हैं, आपस मे मारपीट कर घायल घटना कि जान कारी होने पर prb 112 तुरंत आ गई और दोनों पक्ष को सुलह सम्झौत के लिए थाने ले कर गये
घटना बाबा बेलखरनाथ धाम के कांपा मधुपुर गांव की है झगड़ा राम दुलार वर्मा 65 और अजब नारायण 60 के बीच हुई पुलिस दोनों पच छो को थाने ले गई है दोनों के बीच लैट्रिन निर्माण को लेकर जमीनी विवाद है
मुकेश दुबे – की रिपोर्ट
Facebook Comments