रानीगंज के ग्राम बारहदा विट्ठल पुर गांव में घर घर जाकर क्रोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निशुल्क फेस मास्क वितरण करते विपिन मिश्रा युवा समाजसेवी ने घर घर बताया क्रोना वायरस देश में महामारी घोषित कर दिया है इसलिए इससे बचाओ ही इसका सबसे सुरक्षित तरीका है उन्होंने सब से अपील की कि अपने स्वस्थ रहने के तरीकों को और मजबूत बनाएं और स्वस्थ जीवन जीए हम आपके जीवन की मंगल कामना करते हैं मास्क का वितरण करते हुए कहा कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें भीड़भाड़ वाली जगहों से बचे छिकने खासने के दौरान मुंह ढके कुछ भी छूने या प्रयोग करने के बाद अपने हाथ सैनिटाइजर व साबुन से अपने हाथों को साफ करें जरा सा भी अस्वस्थ महसूस होते ही डॉक्टर से तुरंत मिले इस मौके पर संतोष पांडे ( प्राचार्य ) ललन अली सूरज विश्वकर्मा ननके तिवारी आदि लोग मौजूद

संवाददाता रानीगंज सचिन उपाध्याय

Facebook Comments