प्रतापगढ़। रानीगंज थाने के थरिया गाँव मे एयरपोर्ट के टैक्सी ड्राइवर को शंका के आधार पर किया गया था कोरेण्टाइन,भेजा गया था रक्त का नमूना जांच में। जांच रिपोर्ट पायी गयी निगेटिव*
प्रशासन ने ली राहत की शांस वहीं ग्रामीणों में निगेटिव रिपोर्ट से खत्म हुआ दहशत का माहौल, संदिग्ध की सूचना पाते ही सक्रिय हुआ था स्वास्थ्य महकमा। खुद मंगलवार को गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने लिया था स्थिति का जायजा कराया था गाँव को विशेष निगरानी में
एयर पोर्ट के टैक्सी ड्राइवर प्रेमचन्द्र दूबे व उनके बेटे को, को कराया था जिला चिकित्सालय में दाखिल

रिपोर्ट आने पर ग्रामीण सहित प्रशासन ने ली राहत की सांस, पर चिकित्सकों ने ग्रामीणों से शोसल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन का कड़ाई से पालन करते रहने की है अपील । जिलाधिकारी डॉ रूपेश की सजगता से अफवाहों को मिला विराम और ग्रामीणों ने भी ली सबक।

Facebook Comments