प्रतापगढ़।एक तरफ कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर और कर्मचारी 24 घंटे डटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई निजी अस्पतालों बंद हो गए हैं। प्राइवेट डाक्टरों ने अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ते हुए अपने क्लीनिक में भी ताला लगा दिया है। इससे बीमार होने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। और ओ बेचारे अपने मरीजो के साथ दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गए है,
जिले में क्लीनिकों को मिलाकर कुल 108 निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है। इनका सीएमओ ने लाइसेंस जारी किया है। इसके बावजूद ये लोग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। केवल इमरजेंसी का संचालन हो रहा है।इस कारण मरीजो को कुछ ज्यादा समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है !

संवाददाता मुकेश दुबे

Facebook Comments