प्रतापगढ़,थाना अध्यक्ष कंधई विपिन कुमार सिंह एवं अभय कुमार सिंह ने आज थाना परिसर में सभी धर्मो के धर्मगुरूओं के कोरोना वायरस के बचाव के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने धर्मगुरूओं से संवाद कर उनके विचारों को सुना। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस मानवता का दुश्मन है इसका इलाज अब तक उपलब्ध नही हो सका है, इस बीमारी से बचने का उपाय यही है कि लोग सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और अधिक से अधिक समय अपने घर के अन्दर ही रहे। उन्होने कहा कि जो लोग बाहर से आये है उन्हें अपनी जाँच करने को कहे औऱ जो व्यक्तियों को गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय और अन्य स्थलों पर कोरान्टाइन किया गया है वहां पर लोग अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाये जिससे कि कोरान्टाइन किये गये लोगों का अन्य लोगों से सम्पर्क न हो और किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार ना करें और अपने और अपने समाज के बच्चों को बाहर जाने से रोके और अनावश्यक भीड़ ना लगाएं बचाव ही इसका इलाज है!