9अप्रैल को पूरे मुल्क में शबबेरात का त्योहार अक़ीदत और एहतराम के साथ मनाया जायेगा लेकिन इस बार कोरोना वायरस के ख़तरे के चलते तमाम शिया सुन्नी उलमा ने अवाम से अपील करते हुए शबबेरात को लोगो से घर मे रह कर इबादत करने की गुजारिश की है।

कोरोना वायरस के ख़तरे के मद्देनजर इस शब्बारात पर बड़े मुस्लिम रहनुमाओ ने लोगो से घर पर इबादत करने की अपील की है ताकि इस जानलेवा से ख़ुद भी महफूज़ रहा जाय और दूसरों को भी महफूज़ रखा जा सके अपील करने वाले मुस्लिम रहनुमाओ में इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली, शिया चांद कमेटी के सद्र मौलाना सैफ अब्बास, आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ के तर्जुमान मौलाना यासूब अब्बास, और काज़ी ए शहर मुफ़्ती अबुल इरफान मिया फरंगी महली शामिल है।

गौरतलब है कि शब्बारात की रात बेहद मुरादों वाली रात मानी जाती है जिसमे मुसलमान कब्रिस्तानो में जाकर अपने अज़ीज़ों अपने वारिसेंन की ख़बरों पर कुरान पाक की तिलावत करते है जिसका बेहद सवाब माना गया लेकिन इस मर्तबा कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के साथ हिन्दुस्तान भी मुतासिर है जिसकी वजह से मुल्क में मुल्कलॉक डाउन नाफ़िज़ है ऐसे में सभी का यह फ़र्ज़ बनता है के पूरी एहतियात बरते और घरो से न निकल कर घरो में ही इबादत को अंजाम दे

Facebook Comments