प्रतापगढ़। एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर पैसा निकालने वाले गिरोह के 02 शातिर गिरफ्तार
01 अदद एटीएम कार्ड स्कैनर, 06 एटीएम कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन व नगदी बरामद

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के निर्देशन में दिनांक 10.04.2020 को जनपद के थाना अन्तू पुलिस को एटीएम में हेराफेरी कर पैसा निकालने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्तों को 01 अदद एटीएम कार्ड्र स्कैनर, 06 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. संदीप तिवारी पुत्र राधेकृष्ण तिवारी नि0 पीथीपटटी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
  2. कमलेश कुमार पुत्र छोटे लाल नि0 सोनीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
    प्रकाश में आये अभियुक्त का विवरणः-
  3. रोहित पुत्र रामराज नि0 जोगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
    बरामदगीः-
  4. 01 अदद एटीएम कार्ड स्केनर।
  5. 06 अदद एटीएम कार्ड विभन्न बैंको के।
  6. 03 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के।
  7. 150/-रू0 नगद।
    गिरफ्तारी का स्थानः- बाबूगंज स्टेट बैंक के पास थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
    पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर, जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में कल दिनांक 10.04.2020 को थाना अन्तू के उ0नि0 निकेत भारद्वाज मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र अन्तू के बाबूगंज स्टेट बैंक के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एटीएम स्केनर, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग भोले भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर उनका कार्ड नं0 जानकर इस एटीएम कार्ड स्केनर से पैसा ट्रासंफर कर लेते हैं और इसी से अपना खर्च चलाते हैं।
Facebook Comments