प्रतापगढ़। पूरे देश में लाॅकडाउन बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया है, ऐसे में ग़रीब मज़दूर, किसान व अन्य लोगों की परेशानियां भी बढ़ गयी हैं। लेकिन कोरोना वायरस से नजात के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंस की केवल एक विकल्प है।

COVID19 इस आपदा में देश के युवा पूरी तरह से सक्रिय हैं, और जंरूरतमंद की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे ही एक युवक समाजसेवी जुबैद अहमद जो आशपुर देवसरा, पट्टी, प्रतापगढ़ के हैं, वह अपने क्षेत्र के लोगों को लाॅकडाउन में किसी भी तरह की परेशानियों का एहसास नहीं होने दे रहे हैं, लगातार अपने क्षेत्र में आटा, चावल, दाल, सब्जी व ज़रूरत की दूसरी चीजें जरूरतमंद व असहाय लोगों तक पहुँचा रहे हैं।



समाजसेवी जुबैद अहमद ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक आपातकालीन नंम्बर 9918069008 जारी कर रखा है, जो भी ज़रूरतमंद इस नम्बर पर फोन करता है उसकी जरूरत तुरन्त पूरी की जाती है,
लोग जुबैद अहमद के इस काम और पहल की सराहना कर रहे हैं।

Advertise: AC, Fridge, Washing Machine Fan रिपेयर हेतु संपर्क करें SSK MAX +91-9867578698
Facebook Comments