पालघर, महाराष्ट्र। मुंबई के पालघर में रात के समय ग्रामीणों ने तीन लोगों की चोर समझकर हत्या कर दी। तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरी थे। जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े उनका ड्राइवर था। कासा पुलिस थाने के गडचिंचले के ग्रामीणों ने पहले इनकी कार रोकी, फिर पत्थरों और कोटे से उनकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब उन्हें अपनी जीप में भरकर ले जाने लगी तब ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला किया। पुलिस जीप व घायलों को छोड़ जान बचाकर भाग खड़ी हुई। इस हमले में कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। कासा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 110 लोगों को हिरासत में लिया है। कासा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आनंदराव काले ने मीडिया को बताया कि रात 9: 30 से 10 बजे के बीच यह घटना हुई। यह घटना ऐसे समय में हुई जब कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। इस दौरान उधर से गुजरते हुए महंत,

Facebook Comments