कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव में लॉक डॉउन के दौरान मिट्टी खोदने को लेकर दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। हमले में महिला, पुरूष और बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। दो वर्गों के बीच विवाद की जानकारी होते ही एसपी अभिनंदन, एसडीएम चायल ज्योति मौर्या, सिराथू सीओ रामवीर सिंह, कोखराज पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग निकले। घायलों को मूरतगंज पीएचसी में भर्ती करा दिया गया। एसपी ने घटना की छानबीन की। इसके बाद कोखराज पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। गांव में तनाव का माहौल है। एसडीएम ने जमीन की नापजोख का भी निर्देश जारी किया। ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो सके। गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात करा दी है। एसपी अभिनदंन ने कहा है कि लॉक डॉउन का उल्लंघन किया गया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।