जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 श्री कमलेश पाण्ड़ेय मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 388/20 धारा 363, 366, 342 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सन्तोष सिंह उर्फ बब्लू सिंह पुत्र राजनरायण सिंह नि0 खजोहरनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के कट़रा चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 16 अभियुक्त गिरफ्तारः- जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना अन्तू से 03, थाना कोहड़ौर से 02, थाना कन्धई से 03, थाना मान्धाता से 03, थाना सांगीपुर से 01 व थाना मानिकपुर से 04 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।
Facebook Comments