प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता को अन्य प्रदेशों में फंसे मजदूरों, कामगारों द्वारा घर वापसी के लिए मांग किया जा रहा है।

जिसके लिए सांसद ने विगत कई दिनों से महाराष्ट्र व अन्य राज्यो में फसे मजदूरों की वापसी के लिए सूची तैयार कर उत्तर प्रदेश सरकार व महाराष्ट्र सरकार समेत सभी राज्यो को मजदूरों की वापसी कराए जाने हेतु भेज दी है।

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय कामगारों, मजदूरों द्वारा सांसद संगम लाल गुप्ता को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए धन उगाही की जा रही है और लंबी लम्बी लाइनों में लगना पड़ रहा है।

जिसको सांसद ने गंभीरता में लेकर प्रमुख सचिव से मिलकर मांग किया कि प्रदेश में फंसे उत्तर भारतीय कामगार, मजदूरों की जिस दिन वापसी हो उसी दिन उनका निःशुल्क मेडिकल कराकर उनकी रवानगी कर दी जाय, जिसे अब महाराष्ट्र सरकार ने मान लिया है और शासनादेश जारी भी कर दिया।

सांसद की इस पहल से अब मजदूरों को मेडिकल सर्टिफिकेट हेतु नही देना होगा कोई शुल्क और न ही लगना होगा लंबी लंबी लाइनों में।

Facebook Comments