सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा फारवर्ड देखे क्या है सच्चाई

पोस्टों को पूरी तरह गलत करार दिया है।

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों पर ऐसे पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली एनसीआर में 18 जून से चार हफ्तों के लिए सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इन सोशल मीडिया पोस्टों में यहां तक दावा किया जा रहा है कि इसबार लॉकडाउन में किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इन पोस्टों की चर्चा आम लोग भी करते देखे जा सकते हैं, लोगों में यह चर्चा है कि लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोग इन पोस्टों को सही भी मान रहे हैं, लेकिन अब PIB Fact Check ने ट्वीट कर इन पोस्टों को पूरी तरह गलत करार दिया है। ट्वीट में कहा गया है कि यह पूरी तरह गलत है। इस तरह की कोई योजना प्रस्तावित नहीं है। कृपया इस तरह के अफ़वाह से सावधान रहें।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 25 मार्च से 21 दिन के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। फिर उसे बढ़ाकर तीन मई, 17 मई और फिर 31 मई तक किया गया। अब इसे (लॉकडाउन को) निषिद्ध क्षेत्रों में 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि 31 मई के बाद लॉकडाउन में ज्यादातर गतिविधियों में छूट दे दी गई है।

Facebook Comments