लखीमपुर। असलहों की खेती कर अपराधों को बढ़ावा देने वाले अब क्राइम ब्रांच की हिरासत में।लखीमपुर खीरी जिले की ईशानगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी असलहों का कारोबार चलाने वाले अब हवालात की सलाखों के पीछे हैं।पुलिस हिरासत में लिए गए असलहों के सौदागरों के पास से क्राइम ब्रांच ने दस देशी तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद कर असलहों के सौदागरों से कड़ी पूछताछ कर रही हैं।दरसल ईशानगर के जंगलों में तैयार की जा रही असलहों की खेप का क्राइम ब्रान्च ने पर्दाफाश कर दिखाया हैं। वही पकड़े गए अपराधियों में दो तो गैर जनपद के बताए जा रहे है।और एक ईशानगर का खीरी जिले से जुड़े इंडोनेपाल बार्डर से लेकर पड़ोसी जिले तक क्राइम ब्रान्च इनके नेटवर्क की तलाश में जुट गई हैं।चौका देने वाला तो बड़ा सवाल यह खड़ा होता हैं कि असलहा बनाने वाले उपकरण तो पुलस बरामद कर लेती हैं।पर यह जिंदा कारतूस कहा से मिल जाते है अपराधियो को।यह अपने आप मे एक सवाल खड़ा करता हैं।वही पुलिस अधीक्षक पूनम का कहना हैं कि कड़ाई से पूछताछ कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं।

Facebook Comments