प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद आज़म के खिलाफ खुलदाबाद थाने में दर्ज मुक़दमे (अपराध संख्या 170) के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों ने खुलदाबाद थाने पर इन्सपेक्टर खुलदाबाद से मुलाक़ात कर विरोध दर्ज कराया।शहर फश्चिमी की सपा प्रत्याशी रही व इलाहाबाद विश्वविद्धालय की पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने वरिष्ठ पार्षद व नगर निगम में अभी कुछ दिन पहले कार्यकारीणी चूनाव में जीत दर्ज कर भाजपा के आँखों को चूभने वाले मो०आज़म की गिरफ्तारी पर भाजपा की गन्दी राजनीत का कारण बताया।कहा नगर निगम में कुछ दिनों के अन्दर उपाध्यक्ष का चूनाव होना है और भाजपा के पार्षदों में आपसी खींच तान का डर इस क़दर हावी है की वह चून चून कर सपा पार्षदों को जेल भेजने का कार्य कर रही है।रिचा ने भाजपा पर बदले की भावना का आरोप लगाते हुए कहा की कुछ दिन पूर्व एनआरसी के मुद्दे पर करैली पार्षद फज़ल खान को भी इसी भावना ग्रस्त हो कर जेल भेज दिया गया था।दो दिन पहले विनोद सोनकर पर फर्ज़ी मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा गया।रिचा ने कहा अगर समाजवादीयों का उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगें।मो०आज़म पर फर्ज़ी मुक़दमा क़ायम कर जेल भेजे जाने पर निर्वतमान महानगर सै०इफ्तेखार हुसैन,अधिवक्ता काशान सिद्दीक़ी,मो०इमरान,शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव रवि एडवोकेट,नदीम,नासिर,शादाब आदि ने

खुलदाबाद थाने पहोँच कर विरोध दर्ज कराया।

संवाददाता- मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट

Facebook Comments