प्रयाग इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद की नव्य आगामी अध्यक्ष तान्या ढल ने ली जिम्मेदारी
प्रयागराज इनरव्हील अध्यक्ष आदरणीय मंजुला गर्ग ने स्थापना समारोह का आयोजन तान्या ढल के घर में किया. इस अवसर पर श्रीमती तान्या ढल को इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष नियुक्त किया गया कॉलर और पिन बदलने के लिये विगत सचिव अलोशी अग्रवाल विगत आईएसओ शालिनी अग्रवाल और पिछली कोषाध्यक्ष रेणु केला इस समारोह में उपस्थित थी.
इस वर्ष विभा श्रीवास्तव को सचिव के रूप में चुना गया आईएसओ दीप्ति गुप्ता कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल और संपादक आरती अग्रवाल जिला इनरव्हील एसोसिएशन में चुने गए
तान्या ढल ने अध्यक्ष के रूप में चयन करने के लिए इनरव्हील क्लब के (District Chairman) नुसरत राशिद का आभार व्यक्त किया और यह भी बताया कि वह क्लब के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करेगी ..
इस अवसर पर पिछली एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष श्रीमती किरन चावला और संस्थापक सदस्य सुषमा अग्रवाल मौजूद थीं