लखनऊ
मौलाना ख़ालिद रशीद ने सीएम योगी को लिखा पत्र
बक़रीद के त्यौहार के मद्देनजर लिखा पत्र
सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मौलाना ने की मांग
कुर्बानी के जानवरों की मंडियों को पहले की तरह लगने दिया जाए- ख़ालिद रशीद
‘कोविड19 के चलते मण्डियों में सैनिटाइज़ेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग को अनिवार्य किया जाए’
ईद उल अज़हा के मौके पर किसान अपने जानवर बेचने शहर आते है- ख़ालिद रशीद
किसानों की रोज़ी रोटी का बड़ा साधन है बक़रीद पर जानवर का कारोबार- ख़ालिद रशीद
किसानों को जानवर गांव से लाने पर कोई रुकावट नही पैदा की जाए- ख़ालिद रशीद
ज़िला प्रशासन को किसानों को सहूलियत देने के लिए दी जाए हिदायत- ख़ालिद रशीद
इबादतगाहों में 50 प्रतिशत लोगों को इबादत करने की दी जाए इजाज़त- ख़ालिद रशीद
मौलाना ने देशवासियों से भी करी अपील
कुर्बानी के स्थान पर 5 से ज़्यादा ना जमा हो लोग – ख़ालिद रशीद
शब बरात, रमज़ान, ईद की तरह बक़रीद पर भी सुरक्षा के उपायों पर करें अमल- ख़ालिद रशीद
10 वर्ष से छोटे और 65 से ऊपर के लोग बकरा मंडी नही जाए- ख़ालिद रशीद
पहले की तरह इस वर्ष भी गलियों और रास्तों पर कुर्बानी नही करें- ख़ालिद रशीद