एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 25 किलोग्राम अवैध गांजा व एक कार बरामद *
प्रतापगढ़ । थाना रानीगंज से उ0नि0 श्री योगेश चर्तुवेदी व उ0नि0 श्री रवीन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा कल दिनांक 13.07.2020 की रात्रि को थानाक्षेत्र रानीगंज के गाजी के बाग तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट डिजायर कार से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 25 किलोग्राम गांजा के साथ एक शातिर गांजा तस्कर कृष्ण भगवान सरोज पुत्र शिवशंकर सरोज नि0 सुल्तानपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण भगवान सरोज ने बताया कि यह अवैध गांजा पिन्टू सिंह नि0 मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर से खरीदकर इसी गाड़ी में रखकर बेचने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया, इसी धन्धे से मेरे परिवार का खर्च चलता है तथा जो मौके से फरार हो गया वह मेरा साथी संदीप कुमार सरोज पुत्र मानिक चन्द सरोज नि0 सुल्तानपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/20 धारा 41, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01 कृष्ण भगवान सरोज पुत्र शिवशंकर सरोज नि0 सुल्तानपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
फरार अभियुक्त का विवरण-
01 संदीप कुमार सरोज पुत्र मानिक चन्द सरोज नि0 सुल्तानपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
01 25 किलोग्राम अवैध गांजा।
02 एक अदद मारूती सुजूकी स्वीफ्ट डिजायर नं0 डीएल 1 वाईडी 9744।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री योगेश चर्तुवेदी व उ0नि0 श्री रवीन्द्र सिंह मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।