चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-

प्रतापगढ़ । थाना मानिकपुर सेे उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र मानिकपुर के बड़गौ रेलवे क्रासिंग के पास से दो अभियुक्तों 01. नारेन्द्र यादव पुत्र राम सजीवन यादव नि0 लरू वैशन का पुरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ 02. मनीष पटेल पुत्र मैकूलाल नि0 उसरहा का पुरवा बडगौ थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर के बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल बहुत पहले चोरी की थी तथा इसका नम्बर प्लेट तोड कर फेंक दिये थे, आज इसे बेचने की फिराक में थे। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/20 धारा 41, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. नारेन्द्र यादव पुत्र राम सजीवन यादव नि0 लरू वैशन का पुरवा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ।
  2. मनीष पटेल पुत्र मैकूलाल नि0 उसरहा का पुरवा बडगौ थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी-

  1. एक अदद अपाचे मोटर साइकिल।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments