समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव महबूब उसमानी की माँ महमूदा खातून उसमानी के गत 8 जुलाई को हृदयगति रुकने से हुए देहान्त पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक पत्र भेज कर दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।अखिलेश यादव ने शोक पत्र में कहा की एक माँ से बच्चों का जो गहरा सम्बन्ध होता है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी स्मृतियाँ जीवन मे कभी भुलाई नहीं जा सकतीं।प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी पत्र भेज कर मृत आत्मा की शान्ति और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की ईश्वर से कामना की।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की महबूब उसमानी की माँ के देहान्त की खबर से समाजवादी पार्टी परिवार दुखी है।इन दिनों उनके अतरसुईया स्थित आवास पर लगातार लोग शोक जताने पहोँच रहे हैं।रामवृक्ष यादव,बासुदेव यादव,कृष्णमुर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,हाजी परवेज़ अहमद,दान बहादुर मधूर,मो०शारिक़,राकेश यादव,दिनेश यादव,शाहिद प्रधान,सैफ फरीदी,आक़िब जावेद आदि नेताओं ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की समुचा समाजवादी परिवार इस दुख की घड़ी मे आप के साथ है।
संवाददाता मोहम्मद साबिर








