समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने योगी सरकार द्वारा एक एक हफ्ते के अन्तराल पर लगाए जा रहे बेबी लॉकडाउन को बे असर बताते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगा कर बढ़ते कोरोना मरीज़ों की संख्या को रोकने की अपील की अन्यथा सत्ता का मोह छोड़ कर मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही।अस्करी ने कहा की कोरोना के मरीज़ों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है लेकिन योगी जी बड़ा एक्शन लेने के बजाए मास्क न लगाने वालों पर पुलिसया खौफ दिखा कर वसूली अभीयान चलाए हुए हैं ।लोग प्रतिदिन नौकरशाहों की धरपकड़ से आजिज़ आ चूके हैं।मास्क लगाए रहने और बेबी लॉकडाउन से अभी तक कोरोना पॉज़िटीव की संख्या में कोई कमी नहीं आई बल्की बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है।साधारण ज़ुकाम नज़ला और बुखार आने पर कोरोना पॉज़िटीव बता कर लोगों को दहशतज़दा किया जा रहा है।कारोबार करने वालों को बेवजह पुलिस परेशान कर रही है जब की व्यापारीयों की आवाज़ को शासन प्रशासन तक पहोँचाने वाले तथाकथित व्यापार मण्डल के लोग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों को गुलदस्ता भेंट कर अपना उल्लू तो सीधा कर रहे हैं लेकिश आम व्यापारीयों के शोषण पर खामोश रह कर तमाशा देख रहे हैं।सवाल यह है की जब व्यापार चौपट है तो क्यूँ न एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगा कर कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या को रोकने का फैसले प्रदेश सरकार ले रही है।समाजवादी पार्टी की योगी सरकार से मांग है की कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या को लेकर कोई ठोस क़दम उठाए या फिर सत्ता छोड़े।

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Facebook Comments