ताकि सुनिश्चित एवं पूरी हो सके तैयारी ll

प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ऐमिम के पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि आने वाले इस पर्व पर किस तरह से तैयारी होगी जबकि विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से बीते कई महीनों में पर्व नहीं मनाए गए आने वाले महीने 1 अगस्त को ईद-उल-जुहा बकरा ईद का पर्व है जो मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है और पशु पालन करने वाले लोगों से या जुड़ा हुआ है इसमें मुस्लिम समाज जानवरों की कुर्बानी देते हैं और पशु पालन करने वाले हमारे हिंदू समाज के भाई बड़ी संख्या में साल भर मेहनत करके जानवर को तैयार करते हैं और बकरीद आने पर उसे अच्छे दामों में बेचते हैं देश में बड़ी संख्या में इस काम से लोग जुड़े हुए हैं लेकिन कोविड-19 की वजह से पशुपालन करने वाले व्यापारी एवं खरीदने बेचने वाले लोग परेशान हैं जानवरों की बाजार ठीक से लग नहीं रही है लोगों को जानवर खरीदने बेचने में काफी दिक्कत आ रही है इसलिए सरकार से यह मांग की जाती है की एक औपचारिक ऐलान किया जाए ताकि इन तमाम समस्याओं को दूर करने का काम किया जाए जिस तरीके से सरकार ने शराब की दुकान शर्तों के आधार पर अर्थव्यवस्था को बेस बनाकर खुलवाई थी उसी प्रकार से जानवर की मंडी भी लगवाने का काम करवाया जाए और मंडी लगने से लोगों को जानवर बेचने और खरीदने में किसी प्रकार की अड़चन न आए और एक बड़ा व्यापार एवं अरबों खरबों का कारोबार हो जाएगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ होगा ।
स्लाटर हाउस जो कई वर्षों से बंद है लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार लोग हर वर्ष इस त्यौहार पर 3 दिन के लिए वैकल्पिक तौर पर उसके अंदर कुर्बानी करने की इजाजत एवं व्यवस्था कर देते हैं इस वर्ष भी ऐसी व्यवस्था कर दी जाए क्योंकि छोटे जानवर तो लोग अपने घर पर ही कुर्बानी कर लेते हैं लेकिन बड़े जानवर इसी स्लाटर हाउस के अंदर ही आज कई वर्षों से इस त्यौहार पर बलि देने की प्रक्रिया की जाती है इसलिए शासन और प्रशासन के लोगों से यह मांग की जाती है की एक औपचारिक ऐलान कर दें या शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ एक मीटिंग कर ले और लोगों को आश्वस्त कर दें ताकि इस त्यौहार को मनाने वाले लोग अपनी तैयारी पूरी कर सके ।

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Facebook Comments