प्रयागराज/मंगलवार को इलाहाबाद सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इलाहाबाद सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने आज अपने आवास पर पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री लालजी टंडन के अकास्मिक निधन पर एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि श्री लाल जी टण्डन, पूर्व राज्यपाल, मध्य प्रदेश का निधन भारतीय राजनीति में अपूर्ण क्षति है। अपने जीवन काल में उन्होने लाखों लोगो का दिल जीता था। राजनैतिक मतभेद को अपने व्यक्तिगत सम्बंधों के कभी आढे नहीं आने देते थे। जब 1995 में मैं इलाहाबाद की महापौर हुई उस समय श्री लालजी टण्डन नगर विकास मंत्री थें। भिन्न पार्टी में होते हुए भी उन्होने इलाहाबाद नगर निगम को यथा संभव सहयोग किया। मुझे उनसे मिलकर अपनी बात कहने में कभी हिचकिचाहट नही हुयी। विगत् 25 वर्षो में मैं जब भी उनसे से मिली उनका स्नेह पूर्ण आर्शिवाद एवं मार्ग दर्शन मुझको प्राप्त होता रहा। वे छोटे से छोटे कार्यकत्र्ताओं से बड़े प्रेमभाव से मिलते थे जिससे उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति स्वयं को उनका करीबी महसूस करता था। उनके आतिथ्यि की मिसाल लोग आज भी दिया करते है। उनकी लोकप्रियता की एक झलक तब मिली जब वे बिहार में मा0 राज्यपाल नियुक्ति किये जाने के उपरांत पहली बार लखनऊ आए। लखनऊ की जनता ने उनके नागरिक अभिनन्दन का आयोजन किया था जिसमें एक साधारण व्यक्ति से लेकर लखनऊ के अति विशिष्ट व्यक्ति तक सभी सम्मिलित हुए। सभी जातियों व समुदायों के लोगों ने उनका स्वागत करने के साथ-साथ उनके सहज स्वभाव मिलनसारिता और बढ़-चढ़कर मदद करने के अनुभव साझा किया। लखनऊ ने एक अत्यंत लोकप्रिय लाल खो दिया। श्री लालजी टण्डन के दिल में लखनऊ और लखनऊ के दिल में लालजी टण्डन धड़कते थे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से सांसद के प्रतिनिधि शशिकांत तिवारी, अभिषेक शुक्ला, विजय पुरस्वानी, मनु कक्कड़ उषा रानी विजय मिश्रा उमेश तिवारी, मानस शर्मा विजय बहादुर सिंह धर्मराज पांडे आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Facebook Comments