मेरठ में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है,मंगलवार को रात के समय चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है, इस पर 20000 का इनाम घोषित था।
दरअसल, ब्रह्मपुरी थाना पुलिस सरस्वती लोक इलाके में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध युवक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाश फायर करता हुआ बिजली बंबा बायपास की तरफ भाग खड़ा हुआ। वायरलेस सेट में सूचना के बाद घेराबंदी कर बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया, बदमाश के पैर पर गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीईओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश की पहचान परवेज की रूप में हुई है, जो बुलंदशहर और मेरठ से वांछित चल रहा था। पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक वाहन बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि बदमाश मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर 13 का रहने वाला है और इस पर करीब 30 मुकदमें दर्ज थे।

Facebook Comments