पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 21.07.2020 को जनपद के स्वाट टीम व थाना रानीगंज पुलिस को 25 हजार रू0 के इनामिया शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01 अरमान पुत्र सकील अहमद निवासी बालीपुर भैसोना थाना रानीगंज प्रतापगढ।
प्रकाश मे अभियुक्तगण
- तौसिम उर्फ मोटू पुत्र मो0 शरीफ निवासी अजीत नगर थाना कोतवाली नगर (वर्तमान समय मे जेल)।
- शहबाज उर्फ लम्बू पुत्र मुईन निवासी पूरेदेवजानी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़(वर्तमान समय मे जेल)।
बरामदगी-
01 एक अदद तमन्चा 315 बोर।
02 एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तारी का स्थानः- मीरपुर गेट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह* के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज डा अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 17.07.2020 को स्वाट प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह मय स्वाट टीम व थानाध्यक्ष रानीगंज श्री उमेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र रानीगंज के मीरपुर गेट के पास से मु0अ0सं0 279/19 धारा 394, 307, 504, 411, 120बी, 34 भादवि में वांछित 25 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त अरमान पुत्र सकील अहमद निवासी बालीपुर भैसोना थाना रानीगंज गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त अरमान उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 390/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में किया खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त अरमान उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि मेरा दोस्त तौसिम उर्फ मोटू पुत्र मो0 शरीफ निवासी अजीत नगर थाना कोतवाली नगर व शहबाज उर्फ लम्बू पुत्र मुईन निवासी पूरेदेवजानी थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ जो शहर मे मकान के किराये मे रहते है उन्होने मुझे बताया की एक शर्राफा व्यवसायी जो आभूषण थाना रानीगंज क्षेत्र मे लाकर बेचने का कार्य करता है, जो अपने साथ काफी माल लेकर चलता है। तब हम तीनो लोग ने मिलकर थाना रानीगंज क्षेत्र के तीन लड़के 1.राजेन्द्र सरोज पुत्र ननकू सरोज निवासी सण्डौरा थाना रानीगंज प्रतापगढ़ 2. दीपक सरोज पुत्र स्व0 शोभनाथ सरोज निवासी परसुरामपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़ 3. मुकेश प्रताप सिंह पुत्र रत्नेश सिंह निवासी लच्छीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को तैयार करके दिनांक 07.09.2019 को तौसिम उर्फ मोटू तथा शहबाज उर्फ लम्बू ने रेकी करके पल्सर गाड़ी राजेन्द्र सरोज, दीपक सरोज व मुकेश प्रताप सिंह को उपलब्ध करायी व घटना करने के सम्बन्ध मे विधिवत समझा बुझाकर भेजा गया व हम तीनो लोग बैकअप के लिये दूर से निगाह रख रहे थे। उसी दिन समय 12ः45 बजे सोनार को गोली मारकर आभूषण का बैग लूट लिये फिर हम लोग घटना के बाद दमदम तिराहे पर मिले। मै, तौसिम व शहबाज शहर चले गये व दीपक सरोज, राजेन्द्र सरोज व मुकेश प्रताप सिंह आभूषण लेकर चले गये। लूटे गये आभूषण को बाद मे संदीप सोनी निवासी भवानीगढ़ जो ऐसे समानो को खरीदता है, को 20 हजार रुपये मे बेच दिया था जिसमे से 15 हजार रुपये राजेन्द्र सरोज ,दीपक सरोज व मुकेश प्रताप सिंह को दे दिया था व 5 हजार रुपये हम तीनो ने रख लिया था। घटना मे जो पिस्टल प्रयोग किया गया था वह मेरी थी जिसे मैने घटना के बाद दीपक सरोज से लेकर तौसिम उर्फ मोटू को दे दिया था बाद मे राजेन्द्र सरोज, दीपक सरोज व मुकेश सरोज पकड़े गये तो उन्होने मेरा नाम पुलिस को बता दिया था । तौसिम उर्फ मोटू व शहबाज उर्फ लम्बू किसी अन्य मामले मे जेल चले गये है। मै भी छिपकर रह रहा था लेकिन आज आप लोगो ने पकड़ लिया। अवैध असलहा के बारे मे पूछा गया तो बताया कि मै अपनी सुरक्षा के लिये साथ लेकर चलता हूँ।
अभियुक्त अरमान पुत्र सकील अहमद अपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 114/17 धारा 392 भादवि थाना रानीगंज।
- मु0अ0स0 145/17 धारा 41, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज।
- मु0अ0सं0 279/19 धारा 394, 307, 504, 411, 420बी, 34 भादवि थाना रानीगंज।
- मु0अ0सं0 390/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज।
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
थानाध्यक्ष श्री उमेश कुमार सिंह मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।