किसानों, गरीबों के मसीहा थे जनेश्वर – नरेंद्र सिंह

प्रयागराज, 5 अगस्त l महान समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र उर्फ ‘छोटे लोहिया`की जयन्ती पर सपाईयों ने आज विभिन्न स्थानों पर सादगीपूर्ण रूप से कार्यक्रम कर उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया
सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 बजे सपा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन की अगुवाई में सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जनेश्वर मिश्र के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई l
श्री कृष्णमूर्ति सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र जी के भाषणों को सुनकर उन जैसे तमाम युवाओं को राजनीति में आने की प्रेरणा मिली l सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने कहा कि किसानों, गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए वह आजीवन संघर्ष करते रहे l पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव ने कहा कि नौजवानों के प्रति सदैव ही उनका आशावादी और सकारात्मक दृष्टि कोण रहा है l उनका मानना था कि समाज की कुरीतियों और विषमताओं के खिलाफ नौजवान ही मजबूत लड़ाई लड़ते हुए जोखिम उठा सकता है l
छोटे लोहिया को अपना राजनैतिक गुरु मानने वाले सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह ने मेजा के भड़ेवरा में अपने आवास पर समर्थकों के साथ अपने नेता की जयन्ती पर उन्हे याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजनीति सहित उत्तर प्रदेश की राजनीति में जन नेता के रूप में समाजवादीपार्टी के अंदर और बाहर युवा नेतृत्व को पहचान दिलाने में जनेश्वर जी का श्रम साध्य प्रयास सदैव याद किया जायगा l
शहर में दिलकुशा कटरा स्थित जनेश्वर मिश्र स्मृति भवन में उनके नाती डॉ बी बी तिवारी, हरिश्चंद्र द्विवेदी, अनंत बहादुर यादव आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया l
सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में आयोजित कार्यक्रम में सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, एम एल सी बासुदेव यादव,विनोद चंद्र दुबे, पंधारी यादव, पप्पू लाल निषाद, दूधनाथ पटेल, महबूब उस्मानी, अनंत बहादुर, दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी पूर्व प्रमुख संदीप यादव, संदीप पटेल, डॉ देवी सिंह पटेल, मनोज पाण्डेय, राकेश वर्मा, राकेश सिंह, मंजू यादव, अनिल यादव, बेला सिंह, राकेश वर्मा, दिनेश यादव,रतन यादव, आशीष पाल, आदि नेतागण मौजूद रहे

संवाददाता मोहम्मद साबिर

Facebook Comments