किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, जुआ, सट्टा और गांजे का कारोबार होने की शिकायत सही मिलने पर तत्काल पुलिसकर्मी निलंबित होंगे। पीड़ितों की हर हाल में मदद होनी चाहिए। किसी के दबाव में आकर गलत कार्य करने की जरूरत नहीं है। अपने विवेक से काम करना होगा।
“प्रतापगढ़।।नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को पुलिस लाइन में मातहतों के साथ रूबरू हुए। सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी व थानेदारों को अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। अपराध के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अपने-अपने इलाके में तय कर लें कि कोई भी गलत काम न हो। अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा होता मिला तो खैर नहीं। दोषी पुलिसकर्मी तुरंत दंडित होंगे। किसी के दबाव में आकर काम करने की जरूरत नहीं है। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। टापटेन नए सिरे से चिन्हित करें। शातिर बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो। फरियादियों के साथ नरमी से पेश आएं और उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद व एएसपी पश्चिमी दिनेश चंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।

Facebook Comments