नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के युवा आईपीएस अध‍िकारियों को संबोध‍ित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ‘स‍िंघम’ फिल्‍म का जिक्र किया और अध‍िकारियों को सलाह दी कि वो ऐसा न करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हैदराबाद में देश के युवा आईपीएस अध‍िकारियों को संबोध‍ित किया। सरदार वल्‍लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी के ‘दीक्षांत परेड’ में पीएम मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने युवा अध‍िकारियों से उनके करियर को लेकर महत्‍वूपूर्ण बातें कीं। इसी दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब पीएम को अजय देवगन की फिल्‍म ‘सिंघम’ की याद आ गई।

पीएम बोले- जो सिंघम देखकर बड़े बनते है
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान ‘सिंघम’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘कुछ पुलिस के लोग जब पहले ड्यूटी पर जाते हैं तो उनको लगता है कि पहले मैं अपना रौब दिखा दूं, लोगों को मैं डरा दूं। मैं लोगों में अपना एक हुकुम छोड़ दूं और जो ऐंटी सोशल एलिमेंट हैं वो तो मेरे नाम से ही कांपने चाहिए। ये जो सिंघम वाली फिल्में देखकर बड़े बनते हैं, उनके दिमाग में ये भर जाता है और उसके कारण करने वाले काम छूट जाते हैं।

Facebook Comments