https://youtu.be/Z_Zg6zJi1sg

प्रतापगढ़। नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज चौकी के अंतर्गत छैवा पुल पर आपस मे एक साथ कई ट्रको में जोरदार टक्कर आवाज सुन कर आस पास के लोग पहुँचे घायलो को निकाल कर अस्पताल के लिए भेजवाया घनघोर कोहरे से दिखाई ना देने से 2 ट्रैक आमने सामने भीड़ गए इसके तुरंत बाद पीछे आ रहा दूसरा तीसरा टेलर ट्रक मे भीड़ गया जिससे एक ड्राइवर का पैर कट गया और तुरंत बाद उसकी मौत हो गई और टेलर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है यह घटना प्रतापगढ़ से वाराणसी हाईवे पर छयवा के पुल के पास की घटना है सुबह 6:30am की।

Facebook Comments