रानीगंज। पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में रानीगंज विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से ग्राम सभा कहला में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पूर्व मंत्री प्रो० शिवाकांत ओझा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता किसान गोष्ठी के लिए एकत्रित होने जा रहे थे।
पुर्व मंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ पावत हाऊस पर पहुँचे प्रशासन ने उनको आगे जाने से रोक दिया तो पूर्व मंत्री समर्थको के साथ पैदल ही कार्यकर्म के लिए चल दिये
प्रशासन ने सभी की तहसील में रोक दिया ,पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ,विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव , मो0 शमीम पूर्व प्रमुख पति , पप्पू मिश्र,प्रदीप दुबे,गीता यादव,परवेज मसूद,राम अधार यादव पूर्व प्रधान , साबिर अली अल्पसंख्यक अध्यक्ष, प्रमोद यादव, आदि सहित सैकड़ों लोगों को रानीगंज में ही पुलिस ने रोक लिया
पूर्व मंत्री सहित सभी लोग SDM आफिस में ही धरने पर बैठ गए हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा,किसानों के समर्थन में होने वाले इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की तानाशाही को प्रदर्शित करता है।