UP: लव जिहाद कानून पर हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी योगी सरकार।

उत्तर प्रदेश सरकार लव जिहाद अध्यादेश लेकर आई है, जिसे लेकर तमाम लोगों द्वारा आपत्तियां जताई जा रही हैं. कुछ लोग इस कानून के खिलाफ न्यायालय भी पहुंचे थे. ऐसी ही याचिकाओं की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से 4 जनवरी तक अपना रिप्लाई देने के लिए कहा था. आज 4 जनवरी सोमवार के दिन यूपी सरकार अदालत में अपना जबाव दाखिल करने जा रही है. इसी तरह याचिकाकर्ता को भी दो दिन के अंदर अदालत में एफिडेविट जमा करवाने के लिए कहा गया है. इसके बाद 7 जनवरी, 2021 को अदालत इस मामले की सुनवाई करेगी.

Facebook Comments