” मैं बहुजन मुक्ति पार्टी का जिलाध्यक्ष हूँ, तुमको बर्खास्त करा दूंगा, हमारी यूनियन है , मैं जो चाहूंगा वो ही करूंगा!”

प्रतापगढ़ में पुलिस पीआरवी पर हमला, लात-घूसों से कथित नेता ने सिपाहियों को पीटा।

जमीन पर कब्जे की शिकायत पर पहुची थी पीआरवी।

बवाल पर आमादा पड़ोसियों की जमीन पर कब्जा कर रहा था बहुजन मुक्ति मोर्चा का जिलाध्यक्ष हरिकेश गौतम।

पुलिस ने समझाया तो नेतागिरी की धौस दिखाकर हत्या की दे दी धमकी ।

पुलिस जीप में बैठने की बात पर अपने भाई राकेश के साथ सिपाहियों पर हुआ हमलावर।

सिपाहियों को पटककर लात-घूसों से पीटा।

पीआरवी पर हमले की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुचे एस एस ओ रतन लाल कनौजिया ने बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष और उसके भाई राकेश को किया गिरफ्तार।

पुलिस पर हमला, मारपीट और सरकारी कामकाज की धाराओं में एफ आर दर्ज।

जिलाध्यक्ष हरिकेश गौतम और उसका भाई गया जेल।

जाति विशेष को भड़काकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अक्सर घेराव और धरना प्रदर्शन कर सरकार के कार्य मे बाधा पहुचाने के मामले में हरिकेश गौतम है इलाके में चर्चित।

पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों और दारोगा से अभद्रता कर वर्दी उतरवाने की धौस दे रहा था कथित नेता हरिकेश।

कोहड़ौर इलाके के बिजरा गांव का मामला।।

Facebook Comments