अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीए अंतिम वर्ष के छात्र की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 
जीवन गढ गली नंबर चार निवासी मोहम्मद आतिफ खान एएमयू में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। वह शनिवार की रात दोस्त  जैद के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। वह जैसे ही जाकिर नगर के पास पहुंचा अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसकी बाजू में लगी, जिससे वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। गोली लगने के बाद स्कूटी चला रहा युवक भी मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस आतिफ को मेडिकल कॉलेज में लेकर गई। वहां चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि किसी नजदीकी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। आतिफ की हत्या उसके घर से चंद कदम की दूरी पर हुई है। गली नंबर चार में उसका मकान है। अगली गली के बाहर ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

एएमयू के अंतिम वर्ष के छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जाकिर नगर में घटित हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। – कुलदीप सिंह गुणावत, एसपी सिटी

Facebook Comments