प्रतापगढ़-जिले में हाहाकार ,गांव से लेकर शहर तक के लोग सदमे में ! अपराधियों के हौसले बुलंद ! आखिर कौन जिम्मेदार है इन घटनाओं का ! ईमानदार अधिकारी क्यों नहीं टिक पाते जिले में, कुछ ही दिनों में हो जाते हैं पैदल ! कुछ दिन पहले श्याम बिहारी गली में सर्राफा व्यापारी से दिन दहाड़े लूट, अधिवक्ता अंजनी बाबा के घर लूट, पट्टी में लूट करने के बाद व्यापारी की हत्या के विरोध में जिला कचेहरी के अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों ने कार्य बहिष्कार करने के साथ साथ रोड मार्च करके आपराधिक घटनाओं के जल्द खुलासे की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपा। मुख्य रूप से अधिवक्ता मुक्कू ओझा, विवेक त्रिपाठी, अंजनी सिंह बाबा, दिवाकर सिंह, आशिफ समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ! समाजसेवी अश्विनी सोनी ने व्यापारियों की अगुवाई करते हुए बंदी का समर्थन किया और व्यापारियों को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ! फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने श्याम बिहारी गली में अस्थायी पुलिस चौकी बनाने का भी आदेश दिया और अपराधियों के धर पकड़ हेतु कार्यवाही तेज कर रखी है न्याय की आस