घर से पुलिस लाइन जा रहे सिपाही का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पट्टी थाना क्षेत्र के कुम्हिया के समीप अपनी कार से पुलिस लाइन ड्यूटी जा रहा सिपाही दीनानाथ (33) बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सड़क हादसे में घायल हो गया। सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे दीनानाथ के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग घायल सिपाही को सीएचसी पट्टी ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Facebook Comments