कोरोना कॉलर ट्यून में सुनाई देने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज होगी बंद, नई ट्यून में होगा ये खास संदेश….
न्यू कालर ट्यून: मोबाइल फोन पर कोविड कॉलर ट्यून में सुनाई देनेवाली अमिताभ बच्चन की आवाज अब बाहर हो जाएगी. अब तक आप फोन करने पर ‘दो गज दूरी मास्क है जरूरी’ वाला डिफॉल्ट कॉलर ट्यून और कोरोना वायरस से बचाव और सावधानियां सुनते आए हैं. लेकिन सरकार ने उसे एक नए कॉलर ट्यून के साथ बदल दिया है.
दिल्ली निवासी ने महीने के शुरू में मौजूदा कॉल ट्यून के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की थी. उनकी मांग थी कि अदालत सरकार को मुहिम रोकने का आदेश दे जिसमें अमिताभ बच्चन की आवाज है. याचिकाकर्ता का कहना था कि सरकार की मंशा कॉलर ट्यून के जरिए कोरोना से जागरुकता फैलाना है. हालांकि, अमिताभ बच्चन और बच्चन परिवार के सदस्य खुद ही कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं. याचिका में कहा गया कि इसके बजाए अभियान के लिए मशहूर कोरोना वायरस योद्धा का इस्तेमाल किया जाए.