प्रताप सिंह
लड़कियों के सुरक्षित भविष्य के लिए मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना ( Ladli Laxmi Yojana 2020 ) की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत बेटी ( Govt Scheme For Girls ) के जन्म के बाद परिवार को आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना का मकसद लड़कियों के भविष्य को मजबूत करना, उनकी पढ़ाई-लिखाई में आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को मजबूत बनाने और लड़कियों के अनुपात में सुधार लाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाता है।

लाडली लक्ष्मी योजना

बता दें कि 1 अप्रैल 2007 में मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से काफी परिवारों को लाभ मिला।

मध्य प्रदेश के बाद इस योजना को 6 अन्य राज्यों ने भी अपने यहां लागू किया है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से लेकर अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये उसके नाम से जमा करती है। इस योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र ( NSC ) खरीदती है और इसे समय-समय पर रिन्यू करती रहती है। सरकार कुल 30 हजार रुपये बालिक के नाम करती है।

लाडली लक्ष्मी योजना के फायदे

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार लड़की को छठी कक्षा में प्रवेश के समय 2,000 और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर 4,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं, 11वीं कक्षा में प्रवेश के साथ ही 7500 रुपये दिए जाते हैं और जब लड़की की उम्र 18 साल हो जाएगी तो उसे 1 लाख की राशि से ज्यादा का भुगतान किया जाता है। हालांकि, ये पैसा उसकी शादी पर ही जारी किया जाएगा।

लाडली लक्ष्मी योजना की शर्ते

इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी को ही मिलेगा। वहीं, दूसरी लड़की के जन्म पर अगर माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो, इस योजना के लिए पात्र होंगे। बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। लाडली लक्ष्मी योजना में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोग अपना नामांकन करा सकते हैं।

जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें

जनोपयोगी,कानूनी,तकनीकी, सरकारी योजनाओ, आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे मुझसे जुड़ सकते है

Facebook Comments