उत्तर भारत में फिलहाल ठंढ से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी थोड़ी कम हो गई है, लेकिन मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उधर दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्व मॉनसून के चलते कई राज्यों में अगले 3-4 दिनों का बारिश की आशंका है.
बिहार और उत्तर प्रदेश में ठंड से जनजीवन बेहाल है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 20 जनवरी तक ठंड का सितम यहां जारी रहेगा.पूसा मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 20 जनवरी तक बिहाल के कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री और अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से मैदानी इलाकों में चल रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर भारत में तापमान और गिर गया है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावॉ दर्ज की जा रही है.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में लोग घने कोहरे से परेशान हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक कोहरा बढ़ सकता है.
अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और लक्षद्वीप क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ बहुत व्यापक वर्षा होने की संभावना है और इसके बाद वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी.