15 फरवरी तक जारी होगी अधिसूचना,

बरेली पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेंगे. इसके बाद मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना 15 फरवरी तक जारी हो जाएगी. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव मार्च के अंतिम सफ्ताह और अप्रैल के पहले हफ्ते तक संपन्न हो जाएंगे. यह जानकारी पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी. बरेली पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेंगे. इसके बाद मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

बरेली सर्किट हाउस में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ बरेली और आंवला जिले के बीजेपी भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. इसके बाद क्षेत्र पंचायत और फिर जिला पंचायत का चुनाव कराया जाएगा।

यूपी पंचायत चुनाव आरक्षित सीटों में होगा बदलाव, मांगी गई ग्राम प्रधान और सदस्य पदों की नई सूचना

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग मार्च में चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी कर सकता है. लखनऊ प्रशासन और निर्वाचन आयोग इसको लेकर जिलों को सूचनाएं भेजकर कई जानकारियां जुटा रहा है. आए दिन नए बिंदुओं पर चुनाव के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है


महिलाओं को दी जाएगी तरजीह, ऑनलाइन जारी होगी लिस्ट

इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण लखनऊ से ही तय होगा. आरक्षण सूची भी ऑनलाइन जारी होगी

ऐसे ही ओबीसी की 27 फीसदी सीटों में तिहाई सीटें इस वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की जाएंगी. बाकी इस वर्ग की महिला या पुरुष दोनों के लिए अनारक्षित रहेंगी. कुल की 50 प्रतिशत सीटें अनारक्षित होंगी, मगर उनमें एक तिहाई सीटें सामान्य जाति की महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षित रहेंगी. पंचायत चुनाव में सीटों पर आरक्षण अवरोही क्रम में लागू होगा

कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आज से, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन,

देश में शनिवार से कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आगाज होने जा रहा है।
कोरोना के खिलाफ शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।

दविश देने गई पुलिस टीम पर हमला

हमलावरों ने दो किमी तक पथराव कर खदेड़ा,

पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर कर बचाई जान

थाना नौहझील पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया, 28 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर गांव बरौंठ और छिनपराई में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का आरोप, ‘UP में ब्राह्मणों की दुर्गति, ब्राह्मण युवाओं का हो रहा एनकाउंटर’

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेसी लीडर और पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने प्रदेश में 31 सालों से ब्राह्मण समाज की दुर्दशा का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए सभी राजनैतिक दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए 2022 के चुनाव में किसी ब्राह्मण को सीएम बनाए जाने की मांग की है।

अगले दो दिन उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार और उत्तर प्रदेश में ठंड से जनजीवन बेहाल है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 20 जनवरी तक ठंड का सितम यहां जारी रहेगा.पूसा मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 20 जनवरी तक यूपी के कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी

Facebook Comments