प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र का है जहाँ बंदमशो ने तमन्चे के बल पर सेल्समैन से दिन दहाड़े लूट को दिए अंजाम प्रतापगढ़ पुलिस को बदमाशों ने दी खुली चुनौती बदमाशों के आगे पुलिस हुए फेल

पट्टी प्रताप गढ। कुरियर पहुंचाने आए सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर ₹12190 नगद व सामान से भरा बैग लेकर चंपत हो गए दिनदहाड़े छिनैती से क्षेत्र में मची दहशत ।मामला थाना आसपुर देवसरा का है ।सूचना पर आसपुर देवसरा थाना इंचार्ज अमरनाथ राय मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

Facebook Comments