कभी भी जारी की जा सकती है अधिसूचना


लखनऊ।पंचायत चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में तेजी से हलचल देखी जा रही है गांव गलियारों में राजनीति की हवा धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है प्रत्याशियों की बेचैनी इस बात को लेकर है कि आखिर कब अधिसूचना जारी होगी इसी बीच मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग से तीन ट्रक मतपत्र जब विकास भवन के परिसर में पहुंचे तो पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं प्रत्याशियों की धड़कन या और भी बढ़ गई कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी क्योंकि आरक्षण को लेकर जातिगत आंकड़े डीपीआरओ कार्यालय से लखनऊ भेजे जा चुके हैं। एक ओर जहां परिसीमन के बाद पूरी रिपोर्ट शासन में भेजी जा चुकी है, वहीं दूसरी ओर से संगीन के साए में दिल्ली के करोल बाग से 96 लाख बैलेट पेपर मंगाया गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैलेट पेपर से लदे ट्रकों को अफीम कोठी के परिसर में खड़ा कराया गया है।
त्रिस्तरीय को लेकर जिला चुनाव प्रशासन जोरों से तैयारियों में जुटा है। मतपत्र का नोडल उप कृषि निदेशक को बनाया गया है। तीन दिन पहले नोडल की अगुवाई में टीम दिल्ली के करोलबाग में बैलेट पेपर लाने दिल्ली गई थी। सोमवार की रात तीन ट्रकों से 96 लाख बैलेट पेपर बक्शे में रखकर लाए गए। यह सारे बैलेट पेपर गुलाबी रंग के हैं। इसी बैलेट पेपर के जरिए मतदाता अपने मनपसंद ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करेंगे। मंगलवार को कृषि विभाग के लिपिक ध्रुव कुमार व प्रशांत कुमार की मौजूदगी में बैलेट पेपर को उतरवाया गया।

Facebook Comments