प्रतापगढ़। प्रतिबंधित मांस के साथ एक धराया। पचास किलो मांस और चापड़ के साथ पुलिस ने अधेड़ को दबोचा।
अन्य तीन आरोपी कोहरे और अंधेरे का लाभ उठाकर हुए फरार। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही।
मंगलवार देर शाम महेशगंज पुलिस ने इलाके के अहलादगंज गांव में कब्रिस्तान के पास गुलामनवी को अपने छप्पर में प्रतिबंधित मांस काटते हुए किया गिरफ्तार। गांव के ही उसके अन्य साथी साजन उर्फ़ राशिद, सिरताज और रेहान उर्फ़ कल्ली हुए फरार।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया गोवध निवारण अधिनियम के तहत किया मुकदमा दर्ज। पुलिस ने गिरफ्त में लिए आरोपी गुलामनवी का किया चालान।
बोले एसओ अमित सिंह, एक आरोपी को किया गया है गिरफ्तार, अन्य भागे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही है दबिश।
Facebook Comments