प्रतापगढ़। आरक्षण पर गढ़ी राजनीतिक दलों की नजरबंदी परिसीमन के बाद जिला पंचायत के नए वार्डों में जारी की गई है। । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों सरगमी तेज हो गई है। वार्डों के परिसीमन के बाद अब राजनीतिक दलों की नजर आरक्षण पर टूट गई है। संभावित प्रत्याशी नए गांवों में भाग लेने वाले तेज कर दिए जाते हैं। इस बार टैग की जगह आनलाइन आरक्षण तय होगा।
पंचायत के चार वार्ड कम हो गए हैं। पहले जिले में 1255 ग्राम पंचायत थे। लेकिन इस बार नगर पालिका सीमा विस्तार और पांच नई नगर पंचायतों के गठन के बाद 1191 गांव शेष बचे हैं। जहां पंचायत चुनाव कराने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। परिसीमन के बाद अब आरक्षण को लेकर बाद में किला साजनीतिक दलों की निगा ने किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है । पंचायत के चार वार्ड कम हो गए हैं। पहले ग्राम पंचायतों की संख्या कम होने के कारण इन