प्रतापगढ़। वर्तमान में रानीगंज कोतवाली में तैनात कोतवाल मनोज कुमार तिवारी को सिल्वर मेडल से किया गया सम्मानित। जनपद के कई थानों की कमान संभाल चुके हैं, निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी। बेहद कर्मठशील, ईमानदार छवि के है निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी। इनके कार्यों के प्रति सजगता और साफ-सुथरी छवि के चलते आज सिल्वर मेडल से किया गया सम्मानित, पूरे लॉकडाउन में अंतू थाना क्षेत्र के गरीबों और पशु पक्षियों के लिए मसीहा के रूप में काम किया, मां चंडिका धाम में बंदरों को लॉकडाउन में पेट भरने के लिए चना, केला खिलाकर पेट भरते रहे, उसी के फलस्वरूप आज कोतवाल मनोज तिवारी जी को मिचैनलला सिल्वर मेडल पुरस्कार।।
Facebook Comments