कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली जा रही ट्रैक्‍टर परेड के दौरान दिल्‍ली के लाल किला पर किसानों ने काफी उग्रता दिखाई। कई घंटों तक लाल किले एवं अन्‍य जगहों पर पर हंगामे बाद किसान नेताओं को किसानों से अपील करनी पड़ी क‍ि सभी वापस लौट आएं। तब से लाल किले से वापस सिंघु बॉर्डर की तरफ किसान धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं।

जिस किसान संगठन पर लगे हैं उपद्रव के आरोप, उसने की अपील


किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष और आईटीओ, लाल किले पर हुए इस उपद्रव के बाद किसान नेता एवं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया।जो लोग लाल किले तक चले गए हैं, उनसे विनती है कि वे कुंडली बॉर्डर पर वापस आ जाएं.

Facebook Comments