दिल्ली: दिल्ली में अनुमतिरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान हुआ है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है। ब्लास्ट शुक्रवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ । इस बीच, विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से बात की है। एस जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने दूतावास और अनुमतिरायली राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। विदेश मंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं होगा। वहीं इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। इस बीच इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से हादसे के बाद कहा गया कि नई दिल्ली स्थित दूतावास में उसके सभी राजनयिक और कर्मचारी हैं। धमाका अनुमतिरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। दूतावास डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है।