लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगमेदार गुज़रा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया सदस्यों ने उप्र में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध और कचहरी परिसर में हुए बम कांड को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई उसके बाद सदन फिर से शुरू हुआ ।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है। इसलिए इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए, जिसे भी विधानसभा अध्यक्ष सुनने से मना कर दिया। इस पर राम गोविंद चौधरी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की बात हमारी नहीं सुनी जा रही है, इसलिए इसके विरोध में समाजवादी पार्टी सदन का बहिष्कार कर रही है।
कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्राने कहा कि कचहरी में बम कांड होता है। बिजनौर की घटना से भी सीख नहीं ली। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधानसभा में चर्चा हो। ये राम राज्य की बात करते हैं लेकिन कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग की जाती है तो सरकार भाग जाती है।
वही यूपी की योगी सरकार के वित्तीय एवं संदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए अपनी बातों को विधान सभा अध्यक्ष के सामने रखा
हम आपको बताते चले कि 13 फरवरी से शुरू विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगमेदार गया वही इस सत्र के 5वे दिन यूपी सरकार अपना 2020-21का बजट सदन के पटल पर रखेगी साथ ही यह सत्र 7 मार्च तक जारी रहेगा।