प्रयागराज जेल में बन्द सपाईयों से मिला प्रतिनिधिमण्डल,क़ानूनी सहायता का दिया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काला कपड़ा दिखाने वाले जेल में बंद सपाईयों से एमएलसी बासूदेव यादव ने की नैनी जेल में मुलाक़ात क़ानूनी सहायता और जल्द से जल्द रिहा कराने का दिलाया भरोसाएमएलसी बासूदेव यादव के साथ नि०महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन , प्रदेश प्रवक्ता निधि यादव ,सै०मो०अस्करी , मो०अज़हर,नितिन यादव ने नैनी जेल में बन्द सौरभ यादव रामा,मोहित कुमार यादव,जयशंकर रावत उर्फ़ बब्लू रावत अतुल सिंह ,अभिषेक यादव से मुलाक़ात कर उनहे भरोसा दिलाया की उनकी रिहाई की पैरवी समाजवादी पार्टी करेगी समाजवादी पार्टी में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की पुरी फौज है जो क़ानून के जानकार हैं।समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार द्वारा लोकतांत्रिक तरीक़े से विरोध करने वाले युवाओं के दमन को बर्दाश्त नहीं करेगी।बासूदेव यादव ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के इशारे पर सपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं पर ज़िला प्रशासन द्वारा फर्ज़ी धाराएँ लगा कर उनका भविश चौपट करने का आरोप लगाया।
निधि यादव ने कहा की भाजपा सरकार में अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतांत्रिक तरीक़े से विरोध करने वालों को जेल भेज दिया जा रहा है।सरकार तानाशाही पर उतर आई है।इस सरकार में गुन्डे माफिया हत्या,लूट पाट,करने के साथ पुलिस को खुली चूनौती देते हुए खुले आम घूम रहे हैं। अपनी व आम जन मानस की आवाज़ को लोकतंत्र के माध्यम से गूंगी बहरी सरकार तक पहुचाने का जो साहस करता है उसे पुलिसीया दमन के साथ भाजपा के गून्डे दबा देते हैं
सै०मो०अस्करी