कांग्रेस नेता और उर्दू शायर इमरान प्रतापगढ़ी पर CAA के खिलाफ़ आंदोलन में शामिल होने पर 1 करोड़ 4 लाख 8 हज़ार जुर्माने का नोटिस, 29 जनवरी से मुरादाबाद के ईदगाह में चल रहे CAA के विरूद्ध प्रदर्शन में शामिल होने पहुँचे थे शायर इमरान प्रतापगढ़ी,

जिला प्रशासन ने धारा 144 का उल्लंघन और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में नोटिस भेजा है

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हो रहे प्रदर्शन से अहिंसात्मक तस्वीरें सामने आई थी तभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पब्लिक से जुर्माना वसूल करने की बात कही थी, माना जा रहा है कि ज़िला प्रशासन ने उसी पर अमल करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस जारी किया है, और 13 लाख 42 हज़ार प्रति दिन सरकरी खर्च का जुर्माना वसूस करना चाहते है।

वही इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है कि सरकार इस तरह के नोटिस के जरिए आंदोलनकारियों को डराना चाहती है, और यह नोटिस मेरे मुरादाबाद के प्रदर्शन में शामिल होने के तारीख़ से का पहले की है, इस नोटिस के खिलाफ़ इमरान प्रतापगढ़ी कोर्ट भी जा सकते हैं।

Facebook Comments